कुलतली की घटना के विरोध में मंत्री शशि पांजा के घर के सामने भाजपा का प्रदर्शन

कलकत्ता, 06 अक्टूबर (हि.स.)। आरजीकर कांड को लेकर मचे बवाल के बीच दक्षिण 24 परगना जिला अंतर्गत जयनगर के कुलतली में एक नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या की वारदात से जनाक्रोश बढता जा रहा है। घटना के खिलाफ रविवार को भाजपा युवा मोर्चा और महिला मोर्चा की ओर से कोलकाता मे विरोध जताया गया। युवा मोर्चा और महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री शशि पांजा के आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि पुलिस ने शुरू में प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर सीधे मंत्री के घर के गेट के सामने पहुंच गए।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और थाने थाने ले गयी। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बन गया। इस दिन भाजपा उत्तरी कोलकाता के अध्यक्ष तमोघ्न घोष प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा किसी भी आंदोलन को दबाने की कोशिश का हम कड़ा विरोध करते हैं। आने वाले दिनों में हम और बड़ा आंदोलन करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर