
जींद, 13 अप्रैल (हि.स.)। नई नवेली दुल्हन घर से नगदी, गहने लेकर रात को भाग गई। युवक की 25 दिन पहले ही शादी हुई थी। पुलिस अब लुटेरी दुल्हन को तलाश कर रही है।
जींद जिले में पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें शादी के 15 से 20 दिन बाद ही दुल्हन घर से कैशए ज्वेलरी लेकर भाग गई थी।
मोहम्मद खेड़ा निवासी एक व्यक्ति ने पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 दिन पहले उसकी शादी हिसार जिले के हांसी की अंबेडकर कॉलोनी में निवासी युवती के साथ हुई थी।
10 अप्रैल की रात वह और परिवार के सदस्य खाना खाने के बाद सो गए। सुबह उसकी आंख खुली तो उसकी पत्नी उसे नहीं मिली। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी खुली पड़ी थी।
उसका मोबाइल फोन टूटा हुआ था। अलमारी से 50 हजार रुपये कैश, सोने के दो बाले, सोने के दो ओम, दो मंगलसूत्र, चांदी की पैरों की दो जोड़ी चुटकी, चांदी की दो अंगूठी, दो हथफूल, चांदी की एक चेन समेत दूसरे गहने भी गायब मिले।
घर में चोरी और पत्नी गायब होने पर उसके हाथ पैर फूल गए। उसने आसपास, रिश्तेदारियों में पता किया लेकिन उसकी पत्नी का कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा