
नई दिल्ली, 4 मार्च (हि.स.)। उत्तर पूर्वी जिले के ज्योति नगर इलाके के शक्ति गार्डन में सोमवार रात दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग हुई। इस फायरिंग में पांच लोग घायल हो गए। घायलों को दिलशाद गार्डन के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी आशीष मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि ज्योति नगर थाने में सोमवार रात 9 बजे शक्ति गार्डन गली नंबर 1 में दो पक्षों के बीच फायरिंग की सूचना मिली। पुलिस की टीम ने सभी घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। शिकायत पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
डीसीपी के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग हुई थी। घायलों में शामिल आकाश की मां डॉ. सुदेश ने बताया कि उनके बेटे का सोमवार को जन्मदिन था। पार्टी का सामान लेने के लिए वह अपने दोस्त के साथ दुकान गया था तभी बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। घटना में तीन लोगों को गोली लगी है जिन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर है।
सुदेश का कहना है कि बाद में फायरिंग करने वाले ने भी क्रॉस केस बनाने के लिए अपने ऊपर भी फायरिंग की। सुरेश का कहना है कि उनके बेटे के ऊपर फायरिंग का एक मामला अदालत में चल रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी