मोतिहारी में दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस

प्रतीकात्मक तस्वीर

-चालक की सुझबुझ टला बड़ा हादसा

पूर्वी चंपारण,08 जनवरी(हि.स.)।बापूधाम मोतिहारी स्टेशन से सटे चैलाहाँ हाल्ट स्टेशन के समीप मंगलवार की देर रात बड़ा रेल हादसा होने से बाल बाल बची है।दरअसल आनंद बिहार से मोतिहारी आ रही चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रैक पर कुछ असमाजिक तत्वो ने सीमेन्ट से बनी कुर्सी रख दिया था।जिससे ट्रेन 14010 डाउन चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस टकरा गई।

हालांकि चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया और ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गई।उल्लेखनीय है,कि बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के बाद चैलाहां हाल्ट पर सांसद निधि से यात्रियों के बैठने के लिए सिमेंटेड बेंच बनवाया गया है। जिसे देर रात असामाजिक तत्वों ने तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया और उसी क्षतिग्रस्त सिमेंटेड हिस्से को डाउन ट्रैक पर लाकर रख दिया।जिससे आनंद विहार से लौट रही सत्याग्रह एक्सप्रेस टकरा गई। हालांकि चालक ने सुझबुझ दिखाते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।जिससे इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ।

घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल, रेल पुलिस और रेलवे प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे।आनन फानन में ट्रैक से सीमेंटेड पोल को हटाया गया। वही घटना को लेकर बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट कमांडर चंदन पासवान ने बताया कि असामाजिक तत्वों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।जल्द ही इस मामले में असामाजिक तत्वों की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर