सोनीपत: कादियान खाप ने विधायक कृष्णा गहलावत को सम्मानित किया
- Admin Admin
- Oct 14, 2024
सोनीपत, 14 अक्टूबर (हि.स.)। राई से विधायक बनने पर कादियान खाप के पदाधिकारियों ने सोमवार
को कृष्णा गहलावत के निवास स्थान पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी। खाप के पदाधिकारियों ने
उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि हमें अपनी बेटी पर गर्व है कि वे अपनी मेहनत और समाजसेवा
के कारण एक बार फिर विधानसभा पहुंची हैं।
कादियान खाप के प्रधान बिल्लु चेयरमैन ने कहा कि कृष्णा गहलावत
पहले भी मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल की सरकार में मंत्री रही है। उन्होंने राई हलके
के लोगों का भी आभार जताया कि उन्होंने हमारी बेटी को विधायक बनाने का कार्य किया। विधायक कृष्णा गहलावत ने कहा कि जिस विश्वास के साथ राई हलके
की जनता ने उन्हें विधायक चुनकर विधानसभा भेजा है वे भी उसी विश्वास पर आगे बढ़ते हुए
लोगों की सेवा में 24 घण्टे उनके साथ रहेंगी। राई हलके के विकास में आगे लेकर जाएगी।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में राई हलका विकास के रूप में प्रदेश में अपनी अलग
छवि बनाएगा।
ओमप्रकाश, संजीव कादियान, कृष्ण फौजी, विकास पहलवान, कुलदीप,
कृष्ण, विनोद सरपंच गांव माजरा, अनिल नंबरदार, कर्ण सिंह, जगदीश, विश्वेपाल, ओमप्रकाश,
दलबीर फौजी, सुरेन्द्र, नरेन्द्र, कृष्ण ठेकेदार, संजय ठेकेदार, जयदीप फौजी, अजय, रामफल,
अमित बेरी, आशीष बेरी तथा अजय बेरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति इस मौके मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना