गौ रक्षा जागरूकता के लिए मूवमेंट कल्की की नई पहल
- Neha Gupta
- Feb 13, 2025


जम्मू, 13 फ़रवरी । मूवमेंट कल्की की राष्ट्र गौ समिति के प्रतिनिधि एवं बोर्ड मेंबर मोहित शर्मा ने प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक जयप्रकाश जी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें हर फिल्म के शुरू होने से पहले 1 मिनट की शॉर्ट फिल्म चलाने की मांग की गई। इस फिल्म का उद्देश्य गौ माता के महत्व, संरक्षण और सनातन संस्कृति में उनकी भूमिका को उजागर करना होगा। ज्ञापन में कहा गया कि जैसे हर फिल्म से पहले राष्ट्रगान बजाया जाता है, वैसे ही गौ माता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यह कदम आवश्यक है। यह मांग जम्मू के आमफला चौक पर 116 दिनों से जारी आंदोलन का अहम हिस्सा है, जो गौ माता की सुरक्षा और सनातन धर्म की रक्षा के लिए समर्पित है।
मूवमेंट कल्की की बोर्ड मेंबर अनुराधा योगी ने इस पहल को सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का प्रयास बताते हुए कहा कि जब तक गौ माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा नहीं मिलता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से अपील की कि गौ माता के प्रचार-प्रसार के लिए अपनी ताकत का उपयोग करें, जिससे गौ रक्षा आंदोलन को नई गति मिलेगी। इस अवसर पर राष्ट्र गौ समिति के कई सदस्य एवं आंदोलन से जुड़े कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।