पलवल:सड़क हादसे में एक युवक की मौत, 4 गंभीर घायल

पलवल, 10 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके चार साथी घायल हैं। सभी शादी में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर देर रात बामनीखेड़ा के पास हुआ है। मृतक की पहचान अरुण निवासी दीघौट गांव के नाम से हुई है। अनमोल, विक्की, रोहित और मनोज घायल हैं। जिससे डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।

सदर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि दीघौट गांव निवासी विरेंद्र ने दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा अरुण 9 दिसंबर को अपने साथियों दीघोट गांव निवासी अनमोल, विक्की, रोहित व किशोर पुर गांव निवासी मनोज के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पलवल गए थे।

सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने अनुसार टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे। तभी वायरलैस पर सूचना मिली कि बामनीखेड़ा के पास कार एक्सीडेंट हो गई है।

सूचना मिलने पर वे गाड़ी लेकर मौके पर पहुंच गए और चालक सीट पर फंसे व्यक्ति को बाहर निकाल कर डायल-112 से जिला नागरिक अस्पताल भेजवा दिया। जबकि कार की पीछे वाली सीट पर बैठे चार अन्य घायल युवकों को अपनी गाड़ी में बैठा कर जिला नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने अरुण को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य चारों का हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अरुण के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस की टीम दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश में कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

   

सम्बंधित खबर