संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर के आदर्श हमेशा प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे : आशीष बुटेल
- Admin Admin
- Apr 14, 2025

धर्मशाला, 14 अप्रैल (हि.स.)। पालमपुर के विधायक आशीष पटेल ने कहा कि भारत रतन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आदर्श हमेशा प्रेरणा स्रोत रहेंगे। वह महान व्यक्तित्व के धनी थे। सामाजिक कुरीतियों के प्रति आमजन में जागरूकता को लेकर उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। विधायक आज भारत रतन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष पर संयुक्त कार्यालय परिसर पालमपुर में स्थापित भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरांत बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माण के लिए डॉ अंबेडकर के प्रति देशवासी सदैव कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवा पीढ़ी को समाज में समानता के लिए उनके जीवन आदर्शों से प्रेरणा भी अवश्य लेनी चाहिए। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्र की अखंडता और संप्रभुता वह मानवीय जीवन में नैतिक मूल्य और सिद्धांतों के समावेश के लिए उनके दर्शन को अपनाया जाना आवश्यक है। इस अवसर पर विधायक ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया