छह किलो चरस बरामदगी मामला : एक और नशा तस्कर कुल्लू से गिरफ्तार

धर्मशाला, 07 फ़रवरी (हि.स.)। जिला पुलिस नूरपुर के तहत ज्वाली पुलिस थाना में बीते वर्ष अक्टूबर माह में छह किलो से अधिक चरस बरामदगी के मामले में एक और आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी के बाद इस मामले में अब तक तीन आरोपित सलाख़ों के पीछे पहुंच चुके हैं। ज्वाली पुलिस ने पूर्व में पकड़े दो आरोपितों की पूछताछ के आधार पर तीसरे आरोपित को कुल्लू जिला के झिड़ी मौहल से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपित की पहचान महेश्वर सिहं पुत्र देवी चंद निवासी गांव मान्द्रा, डाखाना बथेरी, उप-तहसील कहौला जिला मंडी के रूप में हुई है।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त मामले में तीसरा आरोपित भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा उक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

गौरतलब है कि बीते वर्ष 25 अक्टूबर 2024 को पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत 32 मील मे नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हए जिला पुलिस नूरपुर नाकाबंदी करके वाहनों की चैकिग कर रही थी इसी दौरान, एक संदिग्ध वाहन ( HP97A- 0842 महिन्द्रा XUV 300) मौका पर आया व वाहन के चालक ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर उपरोक्त वाहन को तेज़ी से मौका से भगाने का प्रयास किया। वाहन चालक ने न केवल पुलिस से बचने की कोशिश की, बल्कि अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी। मौका पर मौजूद पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहन का पीछा किया और इसे गांव डुगली में रोक लिया और वाहन चालक और उसके साथी को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान अर्जुन सिंह उर्फ शिवा पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी समकेहड़ तहसील ज्वाली जिला कागंड़ा व विपिन कुमार पुत्र रविदास निवासी समकेहड़ तहसील ज्वाली जिला कागंड़ा के रूप में हुई थी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहन से 6.058 किलो ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की थी तथा दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया था।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर