सड़क हादसे में देवर की मौत के अगले दिन भाभी ने भी तोड़ा दम

मीरजापुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। प्रयागराज जिले के नैनी औद्योगिक थाना क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल महिला ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शुक्रवार को हुए इस हादसे में पहले ही देवर की मौत हो चुकी थी और अब भाभी की भी मौत हो जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मुड़ेल गांव निवासी मीरा राय (38) पत्नी संदीप राय ने शनिवार दोपहर प्रयागराज के स्वरूप रानी चिकित्सालय में अंतिम सांस ली। इससे पहले शुक्रवार सुबह मीरा राय अपने देवर अजय (28) राय उर्फ पिंटू और 14 वर्षीय बेटे उमंग राय उर्फ स्वयं के साथ बाइक से नैनी से अपने गांव लौट रही थीं। मीरजापुर मार्ग पर सरस्वती हाईटेक के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे अजय राय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मीरा राय और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को स्वरूप रानी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां शनिवार दोपहर करीब 12 बजे मीरा राय ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं बेटे उमंग का उपचार अभी भी अस्पताल में जारी है।

मृतक अजय राय के चचेरे भाई राजू राय ने बताया कि जब वे चील्ह घाट पर अजय राय का अंतिम संस्कार कर रहे थे, उसी दौरान मीरा राय के निधन की खबर आ गई। परिवार के दो सदस्यों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मीरा राय अपने पीछे 16 वर्षीय बेटी सिया और बेटे उमंग को छोड़ गई हैं। उनके पति संदीप राय चेन्नई में एक निजी कंपनी में काम करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर