जींद में घर से गायब युवक की हत्या कर शव ड्रेन में फैंका 

जींद, 11 फ़रवरी (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने एक दिन पहले से गायब युवक का शव मंगलवार को मोरखी ड्रेन से बरामद किया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मृतक के सिर तथा शरीर पर चोट के निशान थे। मृतक युवक सोमवार सुबह से गायब था। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। युवक की हत्या क्यों की गई, हत्यारे कौन थे इसका खुलासा नही हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव मोरखी निवासी राहुल (22) का शव मंगलवार को गांव के निकट ड्रेन में पडा देखा गया। घटना की सूचना पाकर सफीदों के डीएसपी गौरव, पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा। मृतक के सिर तथा शरीर पर चोट के निशाने थे। जिससे साफ जाहिर था कि युवक की हत्या की गई है। राहुल की हत्या क्यों की गई, हत्यारे कौन थे, इसका खुलासा नही हो पाया। परिजनों ने भी किसी पर संदेह जाहिर नही किया है।

पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक के पिता राजबीर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। मृतक के पिता राजबीर ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटा नशेड़ी प्रवृति का था। उसके बेटे राहुल का उसकी पत्नी के साथ झगडा हुआ था। जिसके चलते उसकी पत्नी सोमवार को सुबह अपने मायके चली गई। जिसके बाद राहुल रात को भी घर नही लौटा। उन्होंने तलाशा भी लेकिन राहुल का सुराग नही लगा। मंगलवार सुबह राहुल का शव ड्रेन मे तैरता देखा गया। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी दिवान सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर