सीयू में दूरवर्ती और ऑनलाइन शिक्षा केंद्र की स्थापना, जुलाई से पांच विषयों में चलेंगे ऑनलाइन कोर्स
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

धर्मशाला, 19 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश जुलाई माह से पांच पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन पढ़ाई करवाएगा। इसके लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश में दूरवर्ती और ऑनलाइन शिक्षण केंद्र की स्थापना की गई है। प्रथम चरण में विश्वविद्यालय का यह केन्द्र स्नातकोत्तर डिग्री कार्यक्रम एमबीए, एमसीए, एम.ए. इतिहास, एम.ए. अर्थशास्त्र, एम.ए. राजनीतिक विज्ञान इत्यादि विषयों को शुरू करने जा रहा है। इस बाबत केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने बुधवार को दूरवर्ती और ऑनलाइन शिक्षण केंद्र के प्रतीक चिन्ह का अनावरण भी किया।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश देश भर के विद्यार्थियों के साथ साथ विदेशों के विद्यार्थियों को इस केंद्र के माध्यम से उनके घर द्वार पर गुणात्मक शिक्षा देगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश ने ऐसे सभी प्रकार के विद्यार्थी जो कि परम्परागत शिक्षा अर्जित नहीं कर सकते, उनके लिए ऑनलाइन शिक्षा का मॉडल तैयार कर चुका है जिसका काम बहुत तेजी से चल रहा है और इसी सत्र से हम ऑनलाइन शिक्षा हेतु विद्यार्थियों को प्रवेश देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति/विद्यार्थी का मौलिक अधिकार है और अगर वह किसी कारण परंपरागत शिक्षा से वंचित है तो एक शैक्षणिक संस्थान होने के नाते यह हमारा दायित्व है कि ऐसे सभी वंचित विद्यार्थियों के लिए हम ऑनलाइन शिक्षण के माध्यम से उन्हें शिक्षा दें जिसकी शुरुआत हम शीघ्र ही करने जा रहे हैं।
वहीं केंद्र के निदेशक प्रो. विशाल सूद ने बताया कि ऑनलाइन शिक्षण सामग्री का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और सभी पांच पाठ्यक्रमों के कार्यक्रम समन्वयक, पाठ्यक्रम समन्वयकों, सामग्री निर्माता इस काम में आत्मीयता से जुटे हैं। उन्होंने कहा कि इस ऑनलाइन शिक्षण के लिए विश्वविद्यालय में एक मीडिया लैब भी स्थापित की जा रही है। जिसमें पाठ्यक्रमों से सम्बन्धित विषयों के व्याख्यानों की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी करेंगे। इसी के साथ इस केंद्र की अपनी एक वेबसाइट का कार्य भी चला हुआ है जिस पर विद्यार्थी समय समय पर विभिन्न जानकारियां हासिल कर सकेंगे और प्रवेश हेतु आवेदन भी कर सकेंगे।
विद्यार्थी अत्यंत कम शुल्क में इन ऑनलाइन कार्यक्रमों में प्रवेश ले पाएंगे जिससे विभिन्न प्रकार के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। आने वाले समय में और विषयों में भी स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों को चलाया जाएगा ताकि विभिन्न प्रकार के विषयों में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा मुहैया करवाई जा सके।
इस मौके पर दूरवर्ती और ऑनलाइन शिक्षा केंद्र के निदेशक प्रो. विशाल सूद, केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के कुलसचिव प्रो. सुमन शर्मा सहित शिक्षक उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया