आईपीएल : पंजाब किंग्स के खिलाड़ी दोबारा धर्मशाला में करेंगे चार दिन का अभ्यास
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

धर्मशाला, 11 मार्च (हि.स.)।
पंजाब किंग्स की टीम इस बार आईपीएल के 18वें सीजन में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयारी में कोई कसर नहीं रखना चाहती है। इसी कड़ी में पिछले सप्ताह पांच दिनों तक अपने होम ग्रांउड धर्मशाला में अभ्यास करने के बाद अब एक बार फिर से पूरी टीम चार दिनों के अभ्यास कैंप के लिए धर्मशाला पंहुच रही है। इसके लिए पंजाब किंग्स की टीम बुधवार को धर्मशाला पहुंचेगी। जबकि अभ्यास सत्र में वीरवार से टीम भाग लेगी।
इस बार पंजाब किंग्स की पूरी टीम तैयारियों को लेकर पसीना बहाएगी। इतना ही नहीं इस बार टीम के कोच रिकी पोंटिंग की अगुवाई में कैप्टन श्रैयस अय्यर भी अभ्यास सत्र में टीम के साथ जुड़ेंगे। श्रेयस अय्यर इस बार पंजाब किग्ंस की कमान संभालेंगे और धर्मशाला में अभ्यास सत्र के लिए बुधवार को नहीं पहुंच पाएंगे। हालांकि वीरवार को धर्मशाला पहुंचकर टीम के साथ जुड़ जाएंगे। इसके साथ ही चैंपियन ट्राफी में भारतीय स्कवायड का हिस्सा रहे अर्शदीप सिंह सहित अन्य खिलाड़ी युजवेंद्र चहल, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिश, शशांक सिंह व अन्य खिलाड़ी बुधवार को धर्मशाला पहुंच जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया