डेविड लॉयड ने डर्बीशायर के कप्तान पद से दिया इस्तीफा

लंदन, 7 मार्च (हि.स.)।डर्बीशायर के हरफनमौला खिलाड़ी डेविड लॉयड ने 2025 सीज़न से पहले क्लब के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया है। लॉयड, जिन्होंने 2023 में ग्लेमॉर्गन से डर्बीशायर का रुख किया था, पिछले साल काउंटी चैंपियनशिप में टीम के कप्तान थे, लेकिन उनकी अगुवाई में डर्बीशायर डिवीजन टू में सबसे निचले स्थान पर रहा और 'वुडन स्पून' प्राप्त किया।

अपने पहले पूर्ण सीज़न में 32 वर्षीय लॉयड ने चैंपियनशिप में बल्ले से 23.47 की औसत और गेंद से 31.00 की औसत से प्रदर्शन किया। उन्होंने बेहतर व्यक्तिगत प्रदर्शन की उम्मीद में कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया है।

डर्बीशायर के हेड ऑफ क्रिकेट मिकी आर्थर ने गुरुवार को क्लब की ओर से जारी एक बयान में कहा, डेविड ने कप्तानी में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की और वह एक शानदार नेता रहे हैं, लेकिन टीम की अगुवाई करने का मानसिक दबाव, अपने फॉर्म को फिर से हासिल करने की कोशिश, और अपने परिवार के साथ संतुलन बनाए रखना – ये सभी कारण हैं कि उनके लिए यह जिम्मेदारी छोड़ना बेहतर होगा।

उन्होंने आगे कहा, डेविड मेरे साथ पूरी ईमानदारी से पेश आए। वह टीम के लिए योगदान देने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उनकी अनुभव व नेतृत्व क्षमता ड्रेसिंग रूम और मैदान पर बहुमूल्य साबित होगी। हमें उम्मीद है कि इस सीज़न में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

डर्बीशायर ने 2024 सीज़न से पहले बड़े बदलाव किए थे, जब लॉयड ने लेउस डू प्लॉय के जाने के बाद कप्तानी संभाली थी। हालांकि, टीम के प्रदर्शन में ज्यादा सुधार नहीं हुआ। 2023 में बिना किसी जीत के सीज़न खत्म करने के बाद, 2024 में उन्होंने एकमात्र जीत दर्ज की, छह मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और अंततः वे अंकतालिका में सबसे नीचे रहे।

हालांकि, यह एक जीत डर्बी में चैंपियनशिप क्रिकेट में पांच साल के सूखे को समाप्त करने में सफल रही।

अपनी कप्तानी छोड़ने के फैसले पर लॉयड ने कहा, यह मेरे लिए एक आसान निर्णय नहीं था, लेकिन सर्दियों के दौरान मैंने अपने दोस्तों, परिवार और टीम के साथियों से चर्चा की, और मुझे लगता है कि यह फैसला मुझे अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा।

उन्होंने आगे कहा, डर्बीशायर की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। अब मैं कम दबाव के साथ खेलने के लिए उत्साहित हूं, मिकी और कोचिंग टीम से सीखने के मौके को भुनाना चाहता हूं और हमारे समर्थकों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने की कोशिश करूंगा।

उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि टीम सभी प्रारूपों में प्रतिस्पर्धा करे। मैं इसमें अपनी भूमिका निभाने और नए कप्तान की हरसंभव मदद करने के लिए तत्पर हूं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर