
पानीपत, 5 मार्च (हि.स.)। किसान नेता डल्लेवाल के आमरण अनशन के 100 दिन पूरे होने पर किसानों ने बुधवार को पानीपत के इसराना में एसडीएम ऑफिस के बाहर धरना दिया। बीकेयू के जिला प्रधान शमशेर सिंह पूनिया के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम आशीष कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।
पूनिया ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को किसानों की मांगों पर जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा रास्ता निकालना चाहिए जिससे किसान और सरकार दोनों संतुष्ट हों। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर डल्लेवाल को कुछ होता है, तो इसकी जिम्मेदारी केंद्र और राज्य सरकार की होगी। किसानों की मांग है कि सरकार सौहार्दपूर्ण तरीके से उनकी मांगें माने।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा