इंद्रेश कुमार के जन्मदिन पर दी बधाई

धर्मशाला, 19 फ़रवरी (हि.स.)।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार के जन्म दिन पर हिमाचल के भाजपा नेताओं ने उन्हें बधाई दी। इस मौके पर हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता और भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष युव राज बोध के नेतृत्व में हिमाचली भाजपा नेताओं ने इंद्रेश कुमार को हिमाचली टोपी और शाल पहना कर बधाई और शुभकामनाएं दीं। भाजपा नेताओं ने इंद्रेश कुमार के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार का हिमाचल से काफी लगाव रहा है और वह अकसर हिमाचल के दौरा करते रहते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर