बिप्लब शर्मा आयोग की रिपोर्ट ने कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को किया उजागर

गुवाहाटी, 18 फरवरी (हि.स.)। “असम लोकसेवा आयोग में नियुक्तियों को लेकर न्यायाधीश बिप्लब कुमार शर्मा की रिपोर्ट ने तत्कालीन मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के दौरान हुए व्यापक भ्रष्टाचार को उजागर कर दिया है। उस समय सरकारी नौकरियों की खरीद-बिक्री की पुष्टि हुई है, जिससे एक पूरी पीढ़ी का भविष्य अंधकारमय हो गया।” यह बयान भारतीय जनता पार्टी, असम प्रदेश के अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने मंगलवार को राजधानी के वशिष्ठ स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दिया।

सैकिया ने कहा कि रिपोर्ट में तरुण गोगोई और उनके पुत्र गौरव गोगोई से संबंधित गंभीर खुलासे कांग्रेस और भ्रष्टाचार की गहरी साठगांठ को साबित करते हैं। उन्होंने कहा, “कांग्रेस यानी भ्रष्टाचार, और भ्रष्टाचार यानी कांग्रेस।”

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई को भ्रष्टाचार का किंगपिन बताते हुए कहा कि कांग्रेस को इस घोटाले का जवाब देना होगा। उन्होंने कांग्रेस से मांग की कि वह श्वेतपत्र जारी कर असम की जनता को स्थिति स्पष्ट करे। सैकिया ने यह भी कहा कि इस घोटाले में शामिल सभी लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए और सरकार को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।

संवाददाता सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता पल्लव लोचन दास, दिप्लू रंजन शर्मा, पुलक गोस्वामी, मुख्य प्रवक्ता मनोज बरुवा और मीडिया प्रभारी देवान ध्रुवज्योति मरल भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर