ज्वालामुखी के मझीन में मामा और दो मौसा ने मिलकर कर दी भांजे की हत्या, तीनों गिरफ्तार

धर्मशाला, 14 फ़रवरी (हि.स.)। कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी पुलिस थाना के तहत मझीन भटाल में एक युवक नवीन की उसके ही मामा और दो मौसा ने मिलकर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपितों ने लाठी-डंडों से पीट पीट कर नवीन को मौत के घाट उतारा। पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

नवीन की हत्या के आरोप में राकेश निवासी अधवाणी (मौसा), राजेश निवासी कथोग (मौसा) और दिलीप सिंह निवासी भटाल खुर्द (मामा) के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों को कल देहरा कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद पठियार गांव के 25 वर्षीय नवीन चौधरी (विंटा) का शव परिजनों सौंप दिया है।

बताया जा रहा है कि नवीन अपनी पत्नी के साथ बीते बुधवार सुबह अपने मामा के घर लेंटर डालने गया था। पत्नी रेखा उसी शाम को अपने घर लौट गईं, जबकि नवीन वहीं रुक गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, सभी शराब के नशे में धुत थे।

इस दौरान चारों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। नवीन ने रात करीब 10.30 बजे अपनी पत्नी रेखा को फोन कर सूचित किया कि उसके अपने रिश्तेदार ही उसे मार रहे हैं और नवीन ने अपनी पत्नी को गाड़ी लाने को कहा। रेखा ने इसकी सूचना पुलिस को दी और गुरुवार सुबह वह पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। मगर वहां नवीन नहीं मिला। पुलिस ने काफी देर तक नवीन की तलाश की। दोपहर बाद नवीन का शव पुलिस को भटाल खुर्द के जंगल में मिला। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौके से साक्ष्य जुटाए और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया।

तीन आरोपित गिरफ्तार

डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने बताया कि हत्या के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और मझीन भटाल खुर्द हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी मृतक के ही रिश्तेदार हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर