सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे करने के साथ गुणवत्ता से नही हो कोई समझौता : जफर इकबाल

धर्मशाला, 27 मार्च (हि.स.)। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति को लेकर धर्मशाला में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता धर्मशाला नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी परियोजना के प्रभारी ज़फ़र इकबाल ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और अपने-अपने विभाग से जुड़े कार्यों की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की।

आयुक्त ज़फ़र इकबाल ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे किए जाएं और गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि धर्मशाला को एक आधुनिक, सुविधाजनक और पर्यावरण अनुकूल शहर के रूप में विकसित करना हमारा मुख्य लक्ष्य है।

बैठक के दौरान सड़क सुधार, पार्किंग सुविधाओं, स्ट्रीट लाइटिंग, सीवरेज व्यवस्था, जलापूर्ति, हरित क्षेत्र विकास और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी परियोजनाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और जनता को होने वाली असुविधाओं को न्यूनतम रखा जाए।

आयुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों में पारदर्शिता और प्रभावशीलता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता दें और जनभागीदारी को बढ़ावा दें।

बैठक में नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने अपनी-अपनी परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की।

आयुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि धर्मशाला को एक आदर्श स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए टीम वर्क और समर्पण के साथ कार्य करें ताकि शहर के नागरिकों को आधुनिक और सुगम सुविधाएं मिल सकें।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर