भाजपा विधायक सुधीर शर्मा और परिजनों को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
धर्मशाला, 05 फ़रवरी (हि.स.)।धर्मशाला से भारतीय जनता पार्टी के विधायक एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। सुधीर शर्मा के निजी सचिव शुभम सूद ने बुधवार शाम को इस बाबत धर्मशाला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
शुभम सूद ने पुलिस से चिट्टी भेजने वाले व्यक्ति का पता लगाकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता के अनुसार, सुधीर शर्मा के रक्कड़ स्थित घर पर बुधवार दोपहर के वक्त एक चिट्ठी मिली, जिसमें विधायक और उनके परिवार को मारने की धमकी दी गई है। यह चिट्ठी किसने भेजी इस बाबत पुलिस जांच में जुट गई है। उधर पुलिस ने भी विधायक और उनके परिजनों को मिली धमकी की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी विधायक सुधीर शर्मा को इस तरह की धमकियां मिलने की शिकायतें दर्ज हुई हैं। यही नही एक बार सुधीर शर्मा ने उनके घर के ऊपर से ड्रोन उड़ाने और उनकी रैकी करने की भी शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसे लेकर जांच की गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया