खाद्यान्न भंडारण के लिए केंद्र सरकार ने शुरू की विश्व की सबसे बड़ी परियोजना : केंद्रीय मंत्री
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

धर्मशाला, 02 अप्रैल (हि.स.)।
केन्द्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री निमूबेन जयंतीभाई बंभानिया ने बताया कि केन्द्र सरकार ने सहकारी क्षेत्र में खाद्यान्न को स्टोर करने की विश्व की सबसे बड़ी परियोजना शुरू की है। इस परियोजना के अन्तर्गत 11 राज्यों की 11 पीएसीएस में गोदामों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है जिसके माध्यम से 9750 मीट्रिक टन भण्डारण क्षमता सृजित की गई है। उन्होंने यह जानकारी राज्य सभा सांसद इन्दु गोस्वामी द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में सदन में दी।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया कि इस परियोजना के अन्तर्गत प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में गोदाम और प्रोसेसिंग यूनिट आदि कृषि ढांचे को निर्मित करना है।
उन्होंने बताया कि भारतीय खाद्य निगम खाद्यानों की स्टोरेज के लिए पीपीपी मोड के माध्यम से भण्डारण क्षमता सृजित करता है ताकि देश में खाद्यान्न सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया