38वीं राष्ट्रीय खेल : विजेता कबड्डी खिलाड़ियों का धर्मशाला पंहुचने पर जोरदार स्वागत
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
धर्मशाला, 04 फ़रवरी (हि.स.)।38वीं राष्ट्रीय खेलों में कबड्डी का खिताब तीसरी बार अपने नाम करने वाली हिमाचल की लड़कियों का मंगलवार को धर्मशाला पंहुचने पर जोरदार स्वागत सत्कार हुआ। गौरतलब है कि हिमाचल के नाम राष्ट्रीय खेलों में कबड्डी में लगातार तीन बार जीत का परचम लहराने का रिकार्ड दर्ज हो गया है। इससे पहले किसी भी गेम्स में अन्य राज्य यह कारनामा नहीं कर पाया है।
खेल नगरी धर्मशाला स्थित स्पोटर्स अथॉरिटी आफ इंडिया के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (एनसीओई) धर्मशाला की खिलाड़ियों ने विजयश्री की परंपरा को जारी रखा है। धर्मशाला में पहुंचने पर टीम के खिलाड़ियों का उपायुक्त कांगड़ा ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इससे पहले हनुमान मंदिर में खिलाड़ियों ने माथा टेका और स्वागत रैली में ढोल की थाप पर खिलाड़ी झूम उठे। हिमाचल टीम की कमान संभालते हुए व मुख्य भूमिका निभाते हुए एनसीओई धर्मशाला के महिला कबड्डी खिलाड़ियों ने लगातार तीन बार स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय खेलों में अपना दबदबा बरकरार रखा है। देश में किसी भी राज्य ने अब तक नेशनल गेम्स में तीन बार विजय हांसिल नहीं की है, ऐसे में हिमाचल ने बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। एनसीओई धर्मशाला की पांच कबड्डी खिलाडिय़ों में पुष्पा राणा कप्तान, ज्योति, अंशुल, चंपा और भावना, जो हिमाचल प्रदेश महिला कबड्डी टीम की सदस्य थीं, ने हरिद्वार उत्तराखंड (यूके) में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता। एनसीओई धर्मशाला की कबड्डी खिलाड़ी पूजा चौधरी, जो राजस्थान महिला कबड्डी टीम की सदस्य थीं, ने हरिद्वार उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में कांस्य पदक जीता।
उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने विजेता टीम को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया, साथ ही मिठाई खिलाकर भी मुंह मीठा करवाया। इस दौरान उन्होंने हिमाचल की टीम को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा एनसीओई धर्मशाला के एथलीटों ने विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लिया, उनमें कबड्डी में सिमरन, डिंपल और गगनदीप ने पंजाब का प्रतिनिधित्व किया, जबकि आंचल गुप्ता व सबा अंजुम ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया। वहीं, वालीबॉल में एनसीओई की खिलाडिय़ों नेहा, शालिनी, तनिशा, स्नेहा व प्रीति नायक ने हिमाचल का प्रतिनिधित्तव किया।
उधर, एनसीओई धर्मशाला प्रभारी राकेश जस्सल ने बताया कि हिमाचल की टीम ने कबड्डी में लगातार तीसरी बार नेशनल गेम्स में विजय हासिल की है। उन्होंने बताया कि हिमाचल की टीम ने देश में ऐसा कारनामा कर रिर्काड कायम किया है।
उधर, उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि हिमाचल की टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। इसमें एनसीओई धर्मशाला सेंटर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया है। उन्होंने कहा कि खेल में अधिक से अधिक युवाओं को आगे आना चाहिए। डीसी ने कहा कि खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए राज्य सरकार की ओर से भी विशेष सुविधाएं व प्रोत्साहन राशि में भी बढ़ौतरी की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया