धर्मशाला, 02 फ़रवरी (हि.स.)। कांगड़ा जिला के पालमपुर पुलिस थाना के तहत पुलिस ने अमृतसर के दो युवकों से 135 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। रविवार को पुलिस ने सुग्गर में हनुमान मंदिर के पास एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिज़ायर कार नंबर एच आर 41एफ-1766 में सवार संदीप सिंह सुपुत्र कुलवंत सिंह (27) निवासी फ्लैट नंबर 12 एस्कॉर्ट एवेन्यू वेरका अमृतसर पंजाब तथा रविंद्र सिंह (27) सुपुत्र मनजीत सिंह निवासी ब्लॉक वेरका अबाबी बग्गे वाली वेरका अमृतसर पंजाब से 135 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ पालमपुर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में आगामी कार्यवाही कर रही है। उन्होंने कहा कि नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया