नालंदा,बिहारशरीफ 1 फ़रवरी (हि.स.)।
जिला मुख्यालय स्थित बिहारशरीफ के आशा नगर मुहल्ले में शनिवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा का रजिस्ट्रेशन रद्द होने पर एक छात्र ने लाइब्रेरी की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतिका आशानगर निवासी रामचंद प्रसाद का पुत्र सुजीत कुमार है । मृतक के सहपाठी अजीत ने परिवार वालों को बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्र लिए प्रवेश पत्र लाने स्कूल गया था जहां शिक्षक ने बताया कि उसका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है, जिसके सदमें आकर वह लाइब्रेरी की छत से कुद गया। स्कूल के शिक्षक और सहपाठियों नें उसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया जहां चिकित्सकओं ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटनाक्रम की जानकारी सोहसराय थाना पुलिस को दी गई। सोहसराय थानाध्यक्ष घटनास्थल पर जाकर घटना की जांच करते हुए शव क पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया हैं।इस संबंध में एक प्राथमिकी सोहसराय थाने में दर्ज की गयी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे