हिमाचल प्रदेश ने पुडुचेरी को एक पारी व 17 रन से हराया
धर्मशाला, 15 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए रणजी एलीट ग्रुप-बी के मैच में हिमाचल प्रदेश ने पुडुचेरी के खिलाफ तीसरे दिन बड़ी जीत दर्ज की। हिमाचल ने पुडुचेरी काे एक पारी और 17 रन से हरा दिया।
शुक्रवार को मैच के तीसरे दिन पुडुचेरी की टीम 81.5 ओवर में हिमाचल प्रदेश के पहली पारी में नौ विकेट पर 436 रनों के मुकाबले दूसरी पारी में भी 334 रनों पर ही ऑलऑउट हो गई। जिसके चलते हिमाचल ने पुडुचेरी पर एक पारी व 17 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। पहली पारी में मात्र 85 रनों में सिमटी पुडुचेरी की टीम ने दूसरी पारी में मैच को संभालने के प्रयास किए, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए। पुडुचेरी के बल्लेबाजों में ओपनर बल्लेबाज गंगा श्रीधर ने 96, आकाश ने 78, अरूण 95 व अमन खान ने 24 रनों का योगदान दिया, लेकिन वह हार नहीं टाल पाए। वहीं हिमाचल प्रदेश की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान ऋषि धवन ने तीन, दिवेश शर्मा, विनय गलेटिया व मुकुल नेगी ने दो-दो विकेट चटकाकर पुडुचेरी की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
इससे पहले मैच के पहले दिन बुधवार को हिमाचल ने टॉस जीतकर पुडुचेरी को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था, लेकिन पुडुचेरी की पूरी टीम 34 ओवर में महज 85 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। दूसरे दिन हिमाचल ने अंकित कलसी के शानदार शतक की बदौलत नौ विकेट पर 436 रनों पर पारी घोषित कर दी। वहीं तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पुडुचेरी को समस्त टीम को समेटकर हिमाचल ने पारी व 17 रनों से मुकाबला जीत लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया