किशाेरी की हत्या में फरार आराेपित काे पुलिस ने दबाेचा 

लखनऊ, 20 नवंबर (हि.स.)। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में 18 नवम्बर को हुई किशोरी की हत्या में फरार आरोपित को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। शादी करने से मना करने पर आरोपित ने किशोरी की गला दबाकर हत्या की थी।

पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने बताया कि ग्राम भटवारा में नहर के किनारे 17 वर्षीय एक किशोरी की लाश मिली थी। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर खुलासा के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया। पुलिस ने तमाम साक्ष्यों के आधार पर यशोदा मार्केट में रहने वाले मो. अजीज को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उसने स्वीकारा कि वह शादीशुदा है और मृतका के पिता के साथ मिलकर जानवरों की खरीद—फरोख्त करता था। वह उसके घर में ही रहता था। इसी दौरान उसकी जान पहचान किशोरी से हो गई। अजीज अपनी शादीशुुदा जिंदगी से संतुष्ट नहीं था और किशोरी को भगा ले जाकर उससे शादी करना चाहता था। पिछले एक माह से किशोरी उससे ठीक तरह से बातचीत नहीं कर रही थी। उसे शंका थी कि मृतका किसी और से बात करने लगी। 17 नवम्बर की रात उसने किशोरी को इंदिरा नहर पटरी के पास बुलाया और भाग चलने की बात की। मृतका ने उसके साथ जाने और शादी करने से मना कर दिया। इससे गुस्साएं अभियुक्त अजीज ने गमछे से गला कसकर किशोरी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपित फरार हो गया। पुलिस ने उसे बेली अंडर पुल के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर