वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा एसपी को बता रहे लोग अपनी समस्याएं
- Admin Admin
- Nov 25, 2024
धर्मशाला, 25 नवंबर (हि.स.)। कांगड़ा जिला पुलिस द्वारा लाेगाें के लिए वीडियाे कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधीक्षक से सीधा बात कर समस्या साझा करने की मुहिम रंग ला रही है। पुलिस कि इस मुहिम से आम जनता काे काफी फायदा मिल रहा है और लाेग निडर हाेकर अपनी समस्या काे एसपी कांगड़ा के साथ साझा कर रहे हैं। इस अभियान के माध्यम से लाेग जिला कांगड़ा के किसी भी पुलिस थाना या चाैकी से अपनी समस्या सीधा पुलिस अधीक्षक के सामने रख सकते हैं। इस मुहिम से लाेगाें काे धर्मशाला में एसपी कार्यालय में नहीं आना पड़ रहा है जिससे उनका समय और धन भी बर्बाद नहीं हाे नहीं हो रहा है।
अभियान के तहत अब तक सुनी लगभग 10 से 12 समस्याएं
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि वीडियाे कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम अब तक लगभग छह बार ही लाेगाें से बात हुई है। हर एक समया में लगभग दो लाेग पुलिस अधीक्षक से अपनी समस्या काे बता रहे हैं। इस मुहिम के शुरू होने के बाद से अब तक लगभग 10 से 12 लाेग अपनी समस्या एसपी के समक्ष रख चुके हैं। इसके तहत जिला कांगड़ा के लाेग हर शुक्रवार और शनिवार काे अपनी समस्या सुबह 11 बजे से 2 बजे तक पुलिस जिला अधीक्षक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम अपनी समस्या बता सकते हैं फिर चाहे वह जिला के किसी पुलिस या चाैकी से संबंधित हाे। सप्ताह में दो दिन यानी हर शुक्रवार और शनिवार काे वीडियाे कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कांगड़ा के लाेगाें की समस्याएं सुनी जा रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया