पुलिस थाना भवारना तथा पुलिस चौकी थुरल और धीरा के दौरे पर होंगी एसएसपी

धर्मशाला, 14 फ़रवरी (हि.स.)। एसएसपी जिला कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री शनिवार को पुलिस थाना भवारना और पुलिस चौकी थुरल और धीरा के दौरे पर रहेंगी। एसएसपी सुबह 11 बजे पुलिस थाना भवारना दोपहर बाद दो बजे पुलिस चौकी थुरल तथा 2:45 बजे पुलिस चौकी धीरा का दौरा करेंगी। इस दौरान यदि कोई व्यक्ति अपनी शिकायत व अन्य समस्याओं के संदर्भ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ मिलना चाहता है, तो वह व्यक्ति मिल सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर