सोनीपत: नए वर्ष में सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ें: विधायक कृष्णा गहलावत  

सोनीपत, 1 जनवरी (हि.स.)। नए वर्ष

के अवसर पर राई हलके के विभिन्न गांवों के सरपंचों ने विधायक कृष्णा गहलावत से उनके

निवास स्थान पर मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। विधायक गहलावत ने सभी को शुभकामनाएं

देते हुए कहा कि नव वर्ष सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए। उन्होंने आग्रह

किया कि सभी लोग जीवन और कर्तव्य पथ पर सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ें।

विधायक

ने कहा कि नव वर्ष नई उम्मीदों और ऊर्जा का प्रतीक है। हरियाणा सरकार ने बीते 10 वर्षों

में अंत्योदय के संकल्प के साथ कई जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है, जिनसे गांव

और शहर दोनों को लाभ हुआ है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार नए वर्ष में भी जनता के

विकास के लिए नए जोश और संकल्प के साथ काम करेगी। उन्होंने सभी से सामाजिक बुराइयों

को समाप्त करने और कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए सहयोग करने की अपील की। साथ ही, यह

विश्वास व्यक्त किया कि राज्य सरकार और जनता के सहयोग से हरियाणा और राई हलका विकास

के नए आयाम छुएंगे। इस अवसर

पर भाजपा नेता जसपाल आंतिल, जांटी कलां के सरपंच सतीश, खटकड़ सरपंच योगेश, खुर्मपुर

सरपंच नरेश, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर