रेणुका बांध के विस्ताफितों को 6 जनवरी को मिलेंगे पहचान पत्र
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
नाहन, 03 जनवरी (हि.स.)। सिरमौर जिला के श्री रेणुकाजी बांध परियोजना के तहत विस्ताफितों के प्रथम चरण के 340 पहचान पत्र बनकर तैयार हो चुके हैं जिनको विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार लोगो को आबंटित करेंगे। परिवारों को ये कार्ड वितरण 6 जनवरी को रेणुकाजी में बांध कार्यालय परिसर में 11 बजे किया जायेगा। अत जिन पंचायतों के फोटोग्राफी वाले कार्ड बनाये जा चुके हैं वो यहां से प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी महा प्रबंधक रेणुकाजी बांध परियोजना ने दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर