धर्मशाला में 'नवजात शिशु देखभाल' प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
- Admin Admin
- Jan 20, 2025
धर्मशाला, 20 जनवरी (हि.स.)।
धर्मशाला में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तर पर प्रसव केन्द्रों में तैनात चिकित्सा अधिकारियों व स्टाफ नर्सों के लिए सोमवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नवजात शिशु देखभाल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कांगड़ा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने की। इस दौरान डॉ गुलेरी ने कहा कि आरबीएसके से जुड़ी बेहतर सेवाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश सूद भी उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण कार्यशाला के प्रशिक्षक सीएच फतेहपुर से डॉ शैली शर्मा शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ अनुराधा जि़ला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को नवजात शिशु के जन्म के बाद किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य सम्बन्धी विकार व उससे जुड़े संस्थागत उपचार से जुड़े प्रबंधन के बारे विस्तार से प्रशिक्षण दिया। इस दौरान डॉ अनुराधा ने बताया कि आरबीएसके के अंतर्गत जन्म के जुड़े किसी भी दोष, रोग, विकास में देरी से जुड़े सभी रोगों का उपचार सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क उपलब्ध है। इस मौके पर कुपोषण से बचाने के लिए प्रशिक्षुओं को असरदार स्तनपान के तरीके भी सिखाये गए।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया