विश्व टीकाकरण सप्ताह : डॉक्टरों के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

धर्मशाला, 26 अप्रैल (हि.स.)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने “विश्व टीकाकरण सप्ताह 2025” पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व टीकाकरण सप्ताह हर वर्ष अप्रैल के अंतिम सप्ताह में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य लोगों को टीकाकरण के महत्व के प्रति जागरूक करना और जीवन रक्षक टीकों तक सभी की पहुंच सुनिश्चित करना है।

डॉ. गुलेरी ने बताया कि इस वर्ष का विषय “सभी के लिए टीकाकरण-यह मानवीय रूप से संभव है” रखा गया है, जो यह दर्शाता है कि सहयोग और प्रतिबद्धता से हम प्रत्येक व्यक्ति तक टीकाकरण की पंहुच सुनिश्चित कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण मानव स्वास्थ्य की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। पिछले 50 वर्षों में आवश्यक टीकों के माध्यम से कम से कम 154 मिलियन (15.4 करोड़) जीवन बचाए गए हैं। यानि हर मिनट 6 जीवन। टीकाकरण के कारण 30 से अधिक जानलेवा बीमारियों से बचाव संभव हुआ है, और यह शिशु मृत्यु दर में 40 प्रतिशत तक कमी लाने का प्रमुख कारण रहा है। अकेले खसरे का टीका ही 60 प्रतिशत जीवन रक्षण में योगदान दे रहा है।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सूद ने बताया कि भारत सरकार के यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम (यूआईपी) के तहत 2023–24 में 93.23 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण कवरेज प्राप्त किया गया है।

हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2023–24 के दौरान 84.87 प्रतिशत पूर्ण टीकाकरण कवरेज दर्ज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर