इंदौरा में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम मंगलवार को, राज्यपाल करेंगे शिरकत

धर्मशाला, 21 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल मंगलवार को कांगड़ा जिला के इंदौरा उपमंडल मुख्यालय में नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर, जिला प्रशासन कांगड़ा के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।

राज्यपाल इंदौरा बैरियर चौक से नशे के विरूद्ध विद्यार्थियों की जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। उसके बाद तकनीकी विवि से संबद्ध मिनर्वा कॉलेज ऑफ फार्मेसी इंदौरा के परिसर में सार्वजनिक कार्यक्रम को राज्यपाल संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में इंदौरा महाविद्यालय सहित आसपास के निजी व सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, युवक व महिला मंडलों के सदस्य व पंचायतों के जनप्रतिनिधि भी भाग लेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर