एकलव्य मॉडल रेजीडेंसियल स्कूल चयन परीक्षा का परिणाम घोषित
- Admin Admin
- May 05, 2025

धर्मशाला, 05 मई (हि.स.)।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मार्च माह में आयोजित एकलव्य मॉडल रेजीडेंसियल स्कूल सिलेक्शन टेस्ट (ईएमआरएसएसटी) का परिणाम घोषित कर दिया। इस परीक्षा के लिए 751 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 688 ने परीक्षा दी। जिसमें हिंदी मीडियम में 345 और अंग्रेजी मीडियम में 343 ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में 63 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि यह परीक्षा परिणाम पूर्व में परीक्षा से संबंधित जारी की गई अस्थाई उत्तरकुंजी पर आई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने के बाद तैयार की गई अंतिम उत्तरकुंजी के आधार पर घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस परिणाम को अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा से संबंधित पूरे डाटा को हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जनजाति विभाग हिमाचल प्रदेश एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा प्रतिधकृत प्रतिनिधि को दस्ती तौर पर सौंप दिया जाएगा। इसके बाद ईएमआरएस स्कूलों में मेरिट के आधार पर दाखिले हेतु आगामी कार्रवाई करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया