कानपुर, 12 नवम्बर (हि.स.)। चकेरी थाने की पुलिस टीम ने मंगलवार को रामादेवी फ्लाई ओवर के पास से पच्चीस हजार के इनामी गो तस्कर को गिरफ्तार किया। इसके खिलाफ महाराजपुर थाने में पशु क्रूरता अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम ने गिरफ्तार इनामी अपराधी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित औरैया जनपद के अजीतमल थाना क्षेत्र के इस्लामपुर बाबरपुर गांव निवासी अजरूद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन है। इसके खिलाफ कानपुर नगर के महाराजपुर थाने में उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द व समाज विरोधी क्रियाकलाप तथा समाज विरोधी अधिनियम बनाम मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके गिरोह का सरगना औरैया जनपद के कोतवाली क्षेत्र में स्थित जरूहौलिया जैतापुर निवासी दलबीर सिंह है। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दोनों के खिलाफ पच्चीस—पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया है।
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चकेरी प्रभारी निरीक्षक अशोक दुबे व उनकी टीम सोमवार की सुबह संदिग्धों की तलाश में लगी हुई थी। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दिया कि एक पच्चीस हजार का इनाम अजरूद्दीन रामादेवी चौराहे के पास मौजूद है। इस सूचना पर पुलिस की टीम ने तत्काल वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
---------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल