
भागलपुर, 05 मार्च (हि.स.)। एनटीपीसी कहलगांव के परियोजना प्रमुख संदीप नायक को कार्यकारी निदेशक कहलगांव के रूप में पदोन्नति मिली है। नायक के कुशल नेतृत्व और प्रबंधन क्षमता के चलते एनटीपीसी कहलगांव ने निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
संदीप नायक एक अनुभवी और दूरदर्शी ऊर्जा विशेषज्ञ हैं, जिन्होंने अपनी सेवा के दौरान विभिन्न महत्त्वपूर्ण परियोजनाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया है। उनकी नेतृत्व क्षमता, तकनीकी कौशल और संगठनात्मक प्रतिबद्धता ने कहलगांव परियोजना को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उनकी इस उपलब्धि पर एनटीपीसी कहलगांव परिवार के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
सभी ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में एनटीपीसी कहलगांव अपने लक्ष्यों को और भी प्रभावी ढंग से प्राप्त करेगा तथा संगठन के सतत विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर