अपडेट --हिसार : शराब पीने से रोकने पर बेटे व बहू को गोली मारने वाले पूर्व सैनिक ने  लगाई फांसी

फिलहाल पिता, पुत्र व पुत्रवधू का अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा इलाज

परिवार के लोग कर रहे गोली मारने की घटना से इनकार, बोले बंदूक गिरने से हुआ

हादसा

हिसार, 19 जनवरी (हि.स.)। सदर क्षेत्र के गांव बीड़ बबरान में शराब पीने से

रोकने पर एक व्यक्ति ने अपने बेटे व बहू को गोली मार दी। दोनों को घायल अवस्था में

निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गोली मारने वाला आरोपी सेना से सेवानिवृत है

और इस समय हरियाणा पुलिस में एसपीओ लगा हुआ है। घटना के बाद मौके से फरार हुए आरोपी

कश्मीर सिंह ने बाद में फांसी लगा ली। परिवार व आसपास के लोगों ने जब उसे देखा तो तुरंत

नीचे उतारा और निजी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल कश्मीर सिंह, उसके पुत्र व पुत्रवधू का

अलग-अलग अस्पतालों में इलाज

चल रहा है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि बीड़ बबरान गांव निवासी कश्मीर सिंह को उसके बेटे

26 वर्षीय कंवलप्रीत व 24 वर्षीय गुरप्रीत कौर ने शराब पीने से रोका था। इस पर कश्मीर

सिंह को गुस्सा आ गया और उसने बेटे व बहू पर गोली चला दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल

हो गए। हालांकि परिवार इस बात से इनकार कर रहा है कि बेटे व बहू को कश्मीर सिंह ने

गोली मारी है। परिजनों का कहना है कि अचानक बंदूक ऊपर से नीचे गिरने की वजह से ये हादसा

हो गया। गोली चलने की घटना की सूचना के बाद सदर पुलिस व अन्य टीमें मौके पर पहुंची

और जांच शुरू की।

बीड़ बबरान गांव के पूर्व सरपंच लाडी सिंह ने बताया कि कश्मीर सिंह आर्मी से

रिटायर्ड है। अब वह हिसार के सिटी थाने में एसपीओ के पद पर तैनात है। उन्होंने बताया

कि 32 बोर की लाइसेंसी बंदूक से फायर हुआ है। बंदूक नीचे गिरी तो कश्मीर सिंह के बेटे

के सीने से गोली आर-पार हो गई और पीछे खड़ी उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर की पीठ पर जाकर

लगी।

परिवार के लोगों ने ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। इसके बाद गुरप्रीत और कंवलप्रीत

को खून से लथपथ हालत में निजी अस्पताल पहुंचाया गया। कंवरप्रीत की हालत गंभीर है। कंवलजीत

इकलौता बेटा है और वह खेतीबाड़ी करता है। उसकी

तीन साल पहले पंजाब के सरदूलगढ़ की रहने वाली गुरप्रीत कौर से शादी हुई थी। शादी के

बाद दोनों के दो साल की बेटी है। घटना के बाद परिवार की कहानी पुलिस के गले नहीं उतर

रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

आरोपी कश्मीर ने लगाई फांसी

बताया जा रहा है कि परिवार व आसपास के लोग जब कंवलप्रीत व उसकी पत्नी को अस्पताल

ले गए और उनकी देखभाल में लगे थे मौके से फरार हुआ कश्मीर सिंह वापिस घर आ गया और घर

आकर उसने खुद भी फांसी लगा ली। अचानक किसी ने उसे देख लिया और शोर मचाकर आसपास के लोगों

को बुलाकर नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर