हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के लिए 10 करोड़ से होगी पानी की आपूर्ति
- Admin Admin
- Jan 18, 2025
हमीरपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। जिला हमीरपुर के जोलसप्पड़ में निर्माणाधीन डा. राधा कृष्णन मेडिकल कॉलेज को पानी की आपूर्ति का कार्य पूरा हो चुका है। जलशक्ति विभाग ने 10 करोड़ रूपये की लागत से मेडिकल कॉलेज के लिए अलग पेयजल स्कीम को तैयार कर डिलीवरी एंड तक पानी भी पहुंचा दिया है। नादौन पुल के समीप कोहला में बनाई गई इस पेयजल योजना से 14 किलोमीटर दूर जोलसप्पड मेडिकल कॉलेज के लिए पानी लिफ्ट किया जा रहा है। जलशक्ति विभाग की मानें तो पेयजल योजना से संबधित तमाम औपचारिकताओं को पूर्ण करने के बाद इससे मेडिकल कॉलेज प्रशासन को अवगत करवाया गया है। डिलीवरी एन्ड से आगे मेडिकल कॉलेज तक पानी लिफ्ट करने का काम अब कॉलेज प्रशासन का है।
गौरतलब है कि जिला हमीरपुर के जोलसप्पड़ में 350 करोड़ की लागत से आधुनिक तकनीक से परिपूर्ण मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का ड्रीम प्रोजेक्ट है और यहां मेडिकल कॉलेज के साथ प्रदेश के पहले कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण भी किया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों की सुविधा के लिए नरसिंह कॉलेज भी बनाया जा रहा है। प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट आरके मेडिकल कॉलेज को पानी की आपूर्ति का जिम्मा जलशक्ति विभाग को सौंपा गया था जिसके लिए मेडिकल प्रशासन ने 10 करोड़ की राशि भी जलशक्ति विभाग के खाते में जमा करवाई थी। हमीरपुर जलशक्ति विभाग ने मेडिकल कॉलेज पानी की आपूर्ति करने के लिए नादौन ब्रिज के साथ कोहला में पेयजल स्कीम तैयार की है इसके साथ दो फि़ल्टर भी बनाये गए हैं जिनसे 14 किलोमीटर दूर जोलसप्पड़ तक पानी लिफ्ट करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जलशक्ति विभाग ने कोहला स्कीम से जोलसप्पड़ डिलीवरी एन्ड तक पानी पंहुचा दिया है। मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में पानी वितरण का कार्य मेडिकल कॉलेज प्रशासन खुद करेगा।
अधीक्षण अभियंता, जलशक्ति विभाग हमीरपुर नीरज भोगल ने बताया कि नादौन के कोहला में जोलसप्पड़ मेडिकल कॉलेज के लिए पेयजल स्कीम बनाई गई है। 10 करोड़ से बनी इस स्कीम से डिलीवरी एन्ड तक सारे टेस्टों के बाद पानी पहुंचा दिया गया है। कोहला से जोलसप्पड़ की दूरी 14 किलोमीटर रही है अब डिलीवरी एन्ड से आगे मेडिकल कॉलेज तक पानी वितरण का काम मेडिकल प्रशासन करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा