हिसार : ठूंस-ठूंसकर भरे गए कटड़ों का ट्रक पकड़ा, दो पर केस दर्ज
- Admin Admin
- Nov 17, 2024
हिसार, 17 नवंबर (हि.स.)। शहर पुलिस ने 55 कटड़ों से भरे गए ट्रक को कब्जे
में लिया है। ट्रक में कटड़ों को ठूंस-ठूंसकर भरा हुआ था और इनके लिए चारे पानी की कोई व्यवस्था
नही थी। पुलिस ने ट्रक चालक व उसके साथी पर पशु क्रूरता अधिनियमत के तहत केस दर्ज करते
हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
एएसआई मोहन सिंह ने रविवार को पुलिस को यह शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में उन्होंने
कहा है कि शनिवार रात एसपीओ सुरेंद्र कुमार के साथ सेक्टर 33 में मौजूद था। इस दौरान
सूचना मिली कि सिरसा साइड से आ रहे एक ट्रक में पशुओं को ठूंस ठूंसकर भरा हुआ है और
यह ट्रक सेक्टर 33 के पास हाइवे से गुजरेगा। सूचना के बाद वहां नाकाबंदी कर दी गई और
वहां से गुजर रहे वाहनों पर पुलिस ने नजर रखी। एएसआई मोहन सिंह ने बताया कि कुछ देर
बाद वहां सिरसा की तरफ से एक ट्रक आया। उसे रूकवा कर चेक किया तो ट्रक मे 55 कटड़े
ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे। इसमें चारे व पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। इस दौरान ट्रक
चालक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम चरणजीत बताया। वह फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र
के गांव नंगल का रहने वाला है। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम फतेहाबाद के चनकोठी निवासी
छांगाराम बताया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर पशुओं को मुक्त करवाया और दोनों आरोपितों
पर पशु क्रुरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर