कठुआ वुमेन कालेज ने दीदी की रसोई के साथ भागीदारी की

जम्मू, 27 अक्टूबर (हि.स.)। कैंपस में स्वस्थ भोजन विकल्पों को प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रगतिशील कदम उठाते हुए गवर्नमेंट कॉलेज फॉर विमेन, कठुआ ने दीदी की रसोई के साथ भागीदारी की है। इस सहयोग का उद्देश्य छात्रों के लिए किफायती और पौष्टिक भोजन विकल्प प्रदान करना है। साथ ही जिला शहरी विकास एजेंसी (डीयूडीए), कठुआ के तहत स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लिए रोजगार का समर्थन करना है।

गवर्नमेंट कॉलेज फॉर विमेन, कठुआ की प्रिंसिपल डॉ. सावी बहल ने भागीदारी के लिए उत्साह व्यक्त किया और छात्रों के स्वास्थ्य और स्थानीय रोजगार पर इसके दोहरे प्रभाव पर जोर दिया। डॉ. बहल ने कहा यह पहल न केवल छात्रों को स्वस्थ, किफायती भोजन विकल्प प्रदान करती है, बल्कि स्थानीय एसएचजी को सार्थक रोजगार के अवसर भी प्रदान करती है जो डीयूडीए के प्रयासों के माध्यम से समुदाय को सशक्त बनाती है।

आधिकारिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर डॉ. सवी बहल और कविता कुमारी, परियोजना अधिकारी, डूडा, कठुआ ने एक समारोह में हस्ताक्षर किए जिसमें कॉलेज कैंटीन समिति, प्रणवी एसएचजी के सदस्य और डूडा, कठुआ के मुख्य अधिकारी सुनील गुप्ता भी शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर