उपचुनाव : चुनाव आयाेग के प्रेक्षकाें ने तैयारियाें की समीक्षा की
- Admin Admin
- Nov 05, 2024
रुद्रप्रयाग, 5 नवंबर (हि.स.)। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपादित को लेकर निर्वाचन आयोग से नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन व व्यय प्रेक्षक हेमंत हिगोनिया ने अधिकारियाें के साथ बैठक पर व्यवस्थाओं काे परखा और चुनाव से
संबंधित अधिकारियाें काे निर्देश दिए।
मंगलवार काे दाेनाें प्रेक्षकाें ने नोडल अधिकारियों के साथ जिला कार्यालय सभागार में बैठक कर तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन ने नोडल अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी व्यवस्थाएं समय से की जाएं। सभी मतदान केंद्रों में समुचित शौचालय, विद्युत, पानी और रैंप की उचित व्यवस्था के साथ-साथ बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। उन्होंने नोडल अधिकारी लेखन सामग्री से कहा कि निर्वाचन में उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री को समय से तैयार किया जाए और दूरस्थ पोलिंग बूथों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था का उचित प्रबंधन किया जाए। उन्होंने नोडल अधकारी कार्मिक को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन में तैनात किए गए कार्मिकों को ईवीएम एवं वीवीपैट्स के संबंध में उचित प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए। साथ ही उन्होंने दूरस्थ पोलिंग बूथों पर उचित वेबकासटिंग के साथ-साथ माइक्रो आर्ब्जवर की तैनाती के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रेक्षक ने नोडल अधिकारी परिवहन को निर्वाचन के लिए बेहतर ट्रांसपोर्ट प्लान तैयार करने को कहा। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से कहा कि पोलिंग पार्टियों की सुरक्षा को लेकर उचित प्रबंधन किया जाए तथा इसके लिए दूरस्थ पोलिंग पार्टियों के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया जाए।
बैठक में व्यय प्रेक्षक हेमंत हिगोनिया ने कहा कि चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के व्यय पर कड़ी निगरानी रखी जाए तथा जुलूस एवं सभाएं होने पर वीडियोग्राफी कराई जाए। प्रत्याशियों को व्यय का पूर्ण विवरण देना जरूरी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने नोडल अधिकारियों से कहा कि प्रेक्षकों की ओर से जो भी दिशा निर्देश दिए हैं, सभी अधिकारी उन निर्देशों का समय से पालन करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कौंडे, मुख्य विकास अधिकारी डॉ जीएस खाती, अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, जिला विकास अधिकारी विमल कुमार,परियोजना निदेशक प्रदीप पांडेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी चंद्रप्रकाश सती, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र कुमार बिष्ट, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीप्ति चमोली, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र सिंह बिष्ट,परियोजना अधिकारी उरेड़ा राहुल पंत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार