खनन विभाग कठुआ ने अवैध खनन में लिप्त दो पोकलेन और दो डंपर किए जब्त

Mining Department Kathua seized two Poklen and two dumpers involved in illegal mining


कठुआ 29 मई । जिले में अवैध खनन के खिलाफ जारी अभियान के तहत खनन विभाग कठुआ ने अवैध खनन में लिप्त दो पोकलेन मशीनें और दो डंपर जब्त किए हैं।

जानकारी के अनुसार जिले में अवैध खनन संबंधित मिल रही लगातार शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए खनन विभाग कठुआ ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला खनन अधिकारी कठुआ विशाल डोगरा के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने रावी दरिया क्षेत्र में छापा मारा। इस दौरान मौके पर अवैध खनन में लिप्त दो पोकलेन मशीनें और दो डंपरों को जब्त कर लिया गया है। जब्त किए गए सभी वाहनों को भागथली पुलिस चैकी के हवाले कर दिया गया है। डीएमओ विशाल डोगरा ने बताया कि यह कार्रवाई जिला उपायुक्त कठुआ के निर्देशों के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध खनन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके खिलाफ प्रशासन की ओर से लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। डीएमओ ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि प्राकृतिक संसाधनों की लूट को रोका जा सके और पर्यावरण संतुलन को बनाए रखा जा सके। उन्होंने खनन माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

   

सम्बंधित खबर