जींद, 10 दिसंबर (हि.स.)। महिला को ऑनलाइन टास्क देकर एक लाख 40 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। मंगलवार काे साइबर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जुलाना निवासी काजल ने मंगलवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह घरेलू महिला है। उसके फेसबुक अकाउंट पर लिंक आया। जिसके ओपन करने ऑनलाइन टास्क के बात करते हुए मुनाफा के बारे में बताया। उन्होंने कई पेज टास्क दिए। फिर उसे प्रोफिट लेने के लिए निवेश के बारे में बताया गया। गत सात दिसंबर को उसने नौ हजार रुपये निवेश किए। जिसके बाद उसने फिर से नौ हजार तथा 32 हजार रुपये लगाए। गत दिवस तक वह एक लाख 40 हजार रुपये लगा चुकी थी। जब उसने राशि निकालने की कोशिश की तो राशि नही निकली। जबकि आरोपित और राशि डलवाने का दबाव देने लगे। जिस पर उसे ठग्गी का अहसास हुआ। साइबर थाना पुलिस ने काजल की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा