अलवर, 20 जनवरी (हि.स.)। किशनगढ़ थाना पुलिस ने गो तस्करी में लिप्त सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से एक कैंटरा वाहन और एक कार भी जब्त की है। यह कार्रवाई खैरथल एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर एडिशनल एसपी रतनलाल भार्गव और डीएसपी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई। सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं और लंबे समय से इस गतिविधि में संलिप्त थे।
खैरथल जिला पुलिस मनीष कुमार ने बताया कि 15 जनवरी को पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि मौजा पडासला में 4-5 गायों के अवशेष कटी हुई स्थिति में पड़े हैं। सूचना पर रूंध गिदावड़ा ब्रसंगपुर पहुंचने पर नाले में आधे दबे गौवंश की चमड़ी मिली, जिससे दुर्गंध आ रही थी। पशु चिकित्सा अधिकारी ललितेश कुमार शुक्ला ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुष्टि की कि यह मामला गौकशी का है। मृत गौवंश के अवशेष और चमड़ी के टुकड़े पुलिस ने सबूत के तौर पर जब्त कर जांच शुरू की।
19 जनवरी को पुलिस ने मिर्जापुर से बृसंगपुर रोड के बीच आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोसम उर्फ मुद्दी, अनीश खान, तारून खान, शोकिन, कामिल, खालिद उर्फ खल्ली और सकी मोहम्मद शामिल हैं। सभी आरोपी खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
आरोपी विभिन्न स्थानों से मौका मिलने पर गौवंश को कैंटरा वाहन में भरकर ले जाते थे, जबकि कार का उपयोग पुलिस की रैकी के लिए किया जाता था।
गौरतलब है कि पिछले 9 महीनों में खैरथल-तिजारा पुलिस ने गौतस्करों के खिलाफ कुल 14 प्रकरण दर्ज किए हैं। इन कार्रवाइयों में 58 गौतस्करों को गिरफ्तार किया गया, 11 वाहनों को जब्त किया गया और 95 गौवंश को मुक्त कराया गया।
इस कार्रवाई में थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह, एएसआई ज्ञानचंद, हेड कांस्टेबल अशोक, कांस्टेबल रघुवर, दिनेश, जोगेंद्र और राजेंद्र सिंह सहित पूरी पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार