फरीदाबाद, 19 जनवरी (हि.स.)। फरीदाबाद में आदर्श नगर क्षेत्र में हुए दीपक हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने रविवार काे दूसरे आरोपी प्रमोद उर्फ गोलू को चंदावली पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। प्रमोद मूल रूप से बनारस के चेतीपुर का रहने वाला है और वर्तमान में मलेरना रोड पर रहता है। मामला 16 दिसंबर का है, जब सेक्टर-62 बल्लभगढ़ के आशियाना फ्लैट में रहने वाला दीपक घर से बाहर गया और वापस नहीं लौटा। अगले दिन उसके भाई दिलीप ने आदर्श नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। आठ जनवरी को पुलिस को आशियाना फ्लैट के पास झाडिय़ों में दीपक का शव मिला। पुलिस ने पहले 13 जनवरी को आरोपी करण को गिरफ्तार किया था। उसकी पूछताछ के बाद 18 जनवरी को दूसरे आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में प्रमोद ने स्वीकार किया कि उसने और करण ने मिलकर दीपक की हत्या की थी। प्रमोद ने दीपक के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी जान ली थी। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह के अनुसार, आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर