हरिद्वार, 15 जनवरी (हि.स.)। ढाई महीने पहले नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपित को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से बालिका को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध अपहरण व पोक्सो एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में चालान कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया गाडोवाली निवासी एक व्यक्ति ने 28 अक्टूबर 2024 को थाना में तहरीर दी थी कि गांव सराय का एक युवक आशिफ पुत्र गुलजार उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसला कर भगा ले गया है। तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस युवक और नाबालिक की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने मंगलवार को युवक बहादुरपुर जट गांव से धर दबोचा। साथ ही नाबालिक लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया। थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक आशिफ पुत्र गुलजार निवासी ग्राम सराय के खिलाफ संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला