कश्मीर जाने वाली ट्रेन को लेकर एक बड़ी खबर !

जम्मू,, 1 जनवरी (हि.स.)। एक तरफ यहां श्रीनगर में लोग ट्रेन आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है वहीं, इसी बीच यहां रेलवे प्रशासन द्वारा पूरे उधमपुर श्रीनगर बारामूला रेल लिंक परियोजना का पूरा निरीक्षण किया जा रहा है। जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा इस परियोजना पर कई प्रकार की मार्क ड्रिल की गई है। हालांकि इसी बीच रेलवे सूत्रों से खबर मिल रही है कि रेलवे प्रशासन द्वारा एक परियोजना बनाई जा रही है कि कोई भी ट्रेन सीधे श्रीनगर से नई दिल्ली नहीं जाएगी और न ही नई दिल्ली से कोई भी ट्रेन सीधे श्रीनगर जाएगी। जो भी लोग नई दिल्ली से श्रीनगर जाना चाहते है या श्रीनगर से नई दिल्ली जाना चाहते है उन्हें श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेषन पर ट्रेन बदलनी पड़ेगी यानि उन्हंे दूसरी ट्रेन से आगे का आना सफर पूरा करना होगा। उसके लिए संभवता उन्हंे आधे से एक घंटे का इंतजार भी कटरा रेलवे स्टेशन पर करना पड़ सकता है। जबकि सूत्रों का यह भी कहना है कि कटरा और श्रीनगर के बीच रात के समय फिलवक्त कोई ट्रेन नहीं चलाई जाएगी। हालांकि वंदे भारत ट्रेन को भी दिन के समय ही चलाने की योजना बनाई जा रही है। जबकि इसके साथ दो से तीन ट्रेनें और चलाने की भी योजना है। हालांकि इस बीच रेल प्रशासन द्वारा कटरा से नई दिल्ली जाने वाली तीन ट्रेनों के परिचालन के समय में बदलाव जरूर किया गया है। इसमें स्वराज एक्सप्रैस जो कि पहले 10 बजकर 5 मिनट पर कटरा से रवाना होती थी अब 10 बजे रवाना होगी। जबकि उत्तर संपर्क क्रांति जो पहले 7 बजकर 55 मिनट पर रवाना होती थी अब वो 8 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी वहीं, श्री शक्ति एक्सप्रैस ट्रेन जो पहले 11 बजकर 15 मिनट पर कटरा से रवाना होती थी वो अब 11 बजकर 25 मिनट पर कटरा से रवाना होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर