बलरामपुर : कृषि मंत्री के निर्देश पर कोदौरा रेंज अतिक्रमण मुक्त

बलरामपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखंड बलरामपुर अंतर्गत कोदौरा रेंज में बुधवार को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती अपनाते हुए त्वरित कार्रवाई की है।

उल्लेखनीय है कि बलरामपुर रामानुजगंज जिले के विकासखंड राजपुर अंतर्गत अभ्यारण क्षेत्र कोदौरा रेंज में लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिस पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बलरामपुर प्रवास के दौरान सबंधित अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।

जिसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए वन एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने आज कब्जा भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण कर बनाए गए निर्माणों को हटाया गया और भूमि को खाली कराया गया। इस दौरान कोदौरा रेंजर अजय सोनी सहित सबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर