पौड़ी गढ़वाल, 6 सितंबर (हि.स.)। जनपद के कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने 51 किलो गांजे की खेप के साथ आज दो महिला समेत चार नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक कोटद्वार पुलिस एवं सीआईयू टीम द्वारा विशेष अभियान के तहत लगातार वाहन चेकिंग एवं गश्त की जा रही थी। इसी अभियान के चलते पुलिस टीम की ओर से सिद्धबली चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर एक वाहन को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 51 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस की ओर से मौके पर वाहन में सवार एक महिला समेत चार आरोपियों काे गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान नाम इमरान निवासी ग्राम गढी सलेमपुर, मुरादाबाद, नवाब अली व शहनाज दोनों निवासी ग्राम हकीकतपुर गंगवाली, बिजनौर और फातमा खातून निवासी ग्राम सदाफल, बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपियों कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह



