पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे

कृपाशंकर सिंह की दुर्घटनाग्रस्त कार

जौनपुर,28 अक्टूबर (हि.स.)। जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी व महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह की फार्च्यूनर गाड़ी सोमवार सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट जाते समय वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हाे गई। इस हादसे में वह बाल-बाल बच गए। उनकी गाड़ी बुरी तरह ओ क्षतिग्रस्त हुई है। यह हादसे सड़क पर किसी जानवर

के अचानक आ जाने पर उसे बचाने के चक्कर में हाे गया।

जानकारी के अनुसार पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह रविवार को मुंबई से जौनपुर के सिद्धार्थ उपवन लाॅन में आयोजित पूर्वांचल युवा महोत्सव में भाग लेने आए थे। सोमवार की सुबह श्री सिंह अपनी फार्च्यूनर गाड़ी संख्या यूपी 62 सीवाई 0018 से अपने आवास से दिल्ली जाने के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए निकले। जैसे ही वो जौनपुर बाबतपुर के मध्य

वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमूल डेयरी के पास पहुंचे तभी अचानक एक मवेशी (जानवर) उनकी गाड़ी के सामने आ गई। उसे बचाने के लिए चालक ने ब्रेक लगाकर गाड़ी को नियंत्रित करना चाहा, लेकिन तब तक उनकी गाड़ी आगे चल रही पुलिस की गाड़ी से जोर से टकरा गई। इस हादसे में वो बाल बाल बच गए और उनकी फार्च्यूनर गाड़ी

के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद वो पुलिस की गाड़ी में बैठकर बाबतपुर एयरपाेर्ट पहुंचे और वहां दिल्ली के लिए रवाना हुए।

कृपाशंकर सिंह ने हिन्दुस्थान समाचार प्रतिनिधि से दूरभाष पर बात करते हुए बताया कि ईश्वर की कृपा और जनता के आशीर्वाद से वे पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ है। टक्कर से जोर से झटका लगने के चलते उनकी कमर में थोड़ा दर्द जरूर है, परंतु घबराने की कोई बात नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर